
संवाददाता, पछवादून मीडिया । हत्या के मामले में फरार चल रहे विधि विवादित किशोर को मसूरी पुलिस ने साइन बाग, दिल्ली सें बरामद कर लिया है।
माननीय न्यायालय किशोर बोर्ड जनपद देहरादून से मुकदमा अपराध संख्या 54/23 धारा 302 /201 भादवी में बालक की उपस्थिति हेतु अधिपत्र प्राप्त होने के बाद कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से सुराग राशि -पता राशि कर विधि विवादित किशोर को आज दिनांक 14.04.25 साइन बाग दिल्ली से बरामद कर माननीय न्यायालय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय किशोर बोर्ड द्वारा विधि विवादित किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस टीम 1- अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी 2- का0 अरविंद गुसाई कोतवाली मसूरी 3- का0 सुनील कुमार कोतवाली मसूरी ।