खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दूसरा गम्भीर
हरबर्टपुर समर फील्ड स्कूल के पास बीती रात घटी दुर्घटना

संवाददाता, पछवादून मीडिया । बीती रात समर फील्ड स्कूल, हरबर्टपुर के पास किनारे मे खड़े एक आयशर ट्रक के पीछे से सेन्ट्रो कार ने जबरदस्त टक्कर मार थी । कार में चालक की बगल वाली सीट पर बैठे पंजाब निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कार चालक बुरी तरह घायल हो गया । घायल कार चालक को नजदीक अस्पताल मे भर्ती कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना बीती मध्य रात की है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की समर फील्ड स्कूल के पास एक ट्रक व एक कार का एक्सीडेंट हो गया है । सूचना मिलने पर तत्काल चीता पुलिस, हरबर्टपुर व रात्रि अधिकारी उ० नि० राजेंद्र पवार मय थाना मोबाइल मौके पर पहुंचे, तो एक कार जो विकास नगर से हरबर्टपुर की जा रही थी । कार संख्या HP 17 C 4253 सेंट्रो कार ने समर फील्ड स्कूल के पास में मैन रोड पर साइड में खड़े एक आयशर ट्रक जिसका नंबर UK 14 CA 6522 में पीछे से टक्कर मार दी है जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिसमें एक चालक दिनेश पुत्र श्री गोली निवासी वार्ड नंबर 6 वेदांश स्वीट शॉप के पीछे विकास नगर उम्र 40 वर्ष तथा दूसरा ललित पुत्र अमृतलाल निवासी दुर्गाना मंदिर तकिया चौपाल शाह अमृतसर पंजाब उम्र 40 वर्ष बैठे थे जिनको प्राइवेट गाड़ी की मदद से तत्काल लेमन अस्पताल हरबर्टपुर भिजवाया गया जिसमें से ललित पुत्र अमृतलाल निवासी उपरोक्त को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है तथा दूसरे घायल व्यक्ति दिनेश पुत्र श्री गोली का उपचार किया जा रहा है मृतक की डेड बॉडी लेमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर की मोर्चरी में रखवा दी गई है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है ट्रक उपरोक्त को चौकी हरबर्टपुर पर लाया गया तथा उक्त सेंट्रो गाड़ी को क्रेन की मदद से थाना विकास नगर लाया गया।