सहसपुर/ देहरादून
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार ।
श्री सनातन मन्दिर, टीचर्स कालोनी, सहसपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

संवाददाता, पछवादून मीडिया । श्री सनातन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ ही श्रद्धा- भाव के साथ धूमधाम सें मनाया गया । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा व सुन्दर काण्ड का पाठ किया। मन्दिर के पुरोहित ने इस मौके पर कहा कि श्री हनुमान जी का स्मरण करने मात्र से ही सभी तरह के दुख: दर्द मिट जाते है, तथा भक्तों पर भगवान श्री रामचन्द्र जी की कृपा सदैव बनी रहती है। कार्यक्रम के अन्त में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह,विकेश गर्ग, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम पाल सिंह, सुनील चौधरी, गुलाब सिंह,संध्या भार्गव ,निशु चौधरी, अनीता यादव, साक्षी कालरा, मधु ,कृष्णा, रिंकी, मीना, प्रीति, सीमा, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।