सड़क पर दौड़ते “हत्यारे” डम्पर, बाइक सवार को रौंदा, मौत
विकासनगर थाना क्षेत्र की है घटना,नहीं लग पा रहा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । पछवादून में ‘ हत्यारे’ डंपर लगातार खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते यह “हत्यारे” रोजना किसी न किसी की “हत्या” करने पर तुले है। कई घरो के ‘चिराग’ यह बुझा चुके है। लेकिन प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते यह बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं । हालिया घटना आज की ही है । विकासनगर क्षेत्र के रसूलपुर गांव में डम्पर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना आज 12 बजे की है। घटनाक्रम के अनुसार मिड-वे रेस्टोरेंट रसूलपुर विकासनगर में एक मोटरसाइकिल व डंफर की आपस में भींडत हो गई है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी बाजार मय फोर्स के मौके पर पंहुचे । जंहा पर पाया गया कि मोटरसाइकिल संख्या UK 16 B-1257 व खाली डम्फर वाहन संख्या –UK07 CD-1183 जो कि विकासनगर से जीवनगढ की तरफ जा रहा था की आपस में अज्ञात कारणों से टक्कर होना पाया गया। जिसमें मो0सा0 चालक प्रदीप चौहान पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम देऊ थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। डम्फर वाहन चालक जो मौके से फरार है के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वाहनों को कब्जे पुलिस लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन लगातार बढ़ रही इन सड़क घटनाओं पर कैसे अंकुश लगता है