
संवादाता,पछवादून मीडिया । पिकअप व स्कूटी की जबरदस्त भिंडत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया । घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना सेलाकुई थाना क्षेत्र की है । आज दोपहर कंट्रोल रूम के माध्यम सें थाना सेलाकुई को सूचना मिली कि बंजारा गली के पास पिक अप और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें स्कूटी सवार मौके पर घायल है । सूचना पर तत्काल चीता पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्कूटी सवार घायल हिमांशु नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी निवासी हरपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ग्राफिक एरा धूलकोट ले गये, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा घायल हिमांशु नेगी को मृत्यु घोषित किया गया । जिस पर मृतक हिमांशु नेगी के शव का पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजन अस्पताल में मौजूद है सडक दुर्घटना कारित करने वाले वाहन पिकअप नम्बर UK 07CD 3093 तथा दुर्घटनाग्रस्त एक्टिवा नंबर UK 07FC- 8394 को कब्जे मैं लेकर थाना दाखिल किया गया है उक्त सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।