दुस्साहस- डाकपत्थर क्षेत्र में मिले गोवंश अवशेष,आक्रोशित लोगों ने लगाया डाकपत्थर चौक पर जाम
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, स्थिति नियंत्रण में लेकिन नाजुक

संवाददाता, पछवादून मीडिया । हिमाचल-उत्तराखंड सीमा से सटे यमुना नदी के किनारे मिले गोवंश अवशेषों का मामला अभी ठण्डा भी नही हुआ था, कि डाकपत्थर क्षेत्र से गोवंश के अवशेष मिलने से हिन्दूवादी संगठनों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
मालूम हो दो दिन पहले ही हिमाचल- उतराखण्ड की सीमा से लगी यमुना नदी सें गोंवश के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने हरबर्टपुर चौक पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था । हिमाचल तथा उतराखण्ड पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घण्टे के भीतर ही उत्तराखंड से 8 तथा हिमाचल सें 2 गौ हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज (बुधवार) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तर कर लिया था। यह मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि आज फिर एक गोवंश के अवशेष डाकपत्थर क्षेत्र से मिलने सें हिंदूवादी संगठन में रोष उत्पन्न हो गया । उन्होंने विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । प्रदर्शनकारी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया है । और हर-हर महादेव के नारे लगाये। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसपी देहात, पुलिस क्षेत्राधिकार विकास नगर, उप जिलाधिकारी विकास नगर भी मौके पर पहुंच गये तथा भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक स्थित तनाव पूर्ण बनी हुई है।