विकासनगर/ देहरादून
हरबर्टपुर- स्क्रैप स्टोर में भीषण आग, दर्जनों कारे जलकर राख
अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के पाया आग पर काबू

संवाददाता, पछवादून मीडिया । बुधवार को विकास नगर थाना क्षेत्र के ढ़करानी गांव में एक कबाड़ी के स्क्रैप स्टोर में आग लग गई ।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही दर्जनों कारे जलकर राख हो गयी। काफी मशक्कत के अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया । इस भीषण अग्निकांड में लाखों का स्क्रैप जल कर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उधर मंगलवार देर शाम को भी हरबर्टपुर स्थित समर फील्ड स्कूल के पास एक व्यापारी के गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख होने का अनुमान है। पुलिस दोनों अग्निकांडों के कारणों के तलाश करने मे जूटी है।