विकासनगर/ देहरादून

गोकंशी का पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा- अंतरराज्जीय गौ तस्कर गिरोह आया पुलिस की गिरफ्त में

गौ तस्कर गिरोह 08 अभियुक्तो को दून पुलिस द्वारा सहसपुर क्षेत्र से तथा 02 अभियुक्तो को सिरमौर पुलिस द्वारा पुरुवाला सिरमौर से किया गिरफ्तार

संवाददाता, पछवादून मीडिया । सोमवार को उत्तराखंड/हिमांचल प्रदेश सीमा पर ढालीपुर नदी के किनारे 13 गौवंशो के अवशेष पडे होने की सूचना पर तत्काल कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुुचा।

 

मौके पर मिले अवशेषों को देखने से प्रतीत हुआ कि उक्त गौवशों का अन्यत्र अवैध रूप से कटान कर उनके अवशेषो को उक्त स्थान पर फेंका गया है, गोवशं के अवशेष मिलने से दोनो राज्यो में हिन्दू संगठनों में काफी रोष था।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा स्वंय घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी, विकासनगर व अन्य अधिकारियों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत उक्त घटना के सम्बंध में थाना विकासनगर पर वादी जगवीर सिंह सेनी निवासी वार्ड नं0 06 हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यमुनानदी घाट पर गौवशों की हत्या कर अवशेष नदी में फेंके जाने तथा उक्त घटना से लोगो की धार्मिक भावनायें आहत करते हुए सामजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने के सम्बंध में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली विकाासनगर में तत्काल . अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही हिमांचल प्रदेश के सरहदी जनपद सिरमौर के पुरूवाला थाने में वादी राहुल पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर हिमांचल प्रदेश द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के सम्बंध में एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा हिमांचल प्रदेश के सीमावर्ती जनपद सिरमौर में जाकर एस0एस0पी0 सिरमौर से मुलाकात की गई तथा दोनो राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा आपसी समन्वय के साथ घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनो राज्यों में पूर्व में गौकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा वर्तमान में जेल से रिहा/जमानत पर बाहर आये अभियुक्तों की जानकारी को भी आपस में साझा किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत दोनों राज्यों में गठित पुलिस टीमों द्वारा आपस में साझा की गई जानकारी के आधार पर पूर्व में पशु चोरी व गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों की अद्ययतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल तक आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा दोनो राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे साझा प्रयासों से आज दिनांक 01-04-2025 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर विकासनगर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को सहसपुर क्षेत्र से तथा सिरमौर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को पुरूवाला सिरमौर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये 03 चापड़, 01 लंबी धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण व 02 लकड़ी के गुटके नदी के किनारे झाडियों से बरामद किये गये।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह हिमांचल तथा उत्तराखण्ड की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा नदी किनारे लावारिस अवस्था में घूमने वाले गौवशों को चोरी कर उनका अवैध रूप से कटान करते है तथा गौमांस/पशुमांस को बेच देते है, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है। दिनांक 31-03-2025 को भी अभियुक्तों द्वारा यमुना नदी में गौवशं को ले जाकर उनका अवैध रूप से कटान किया गया था तथा अवशेषो को पास में ही फेंककर मौके से गौमांस को अपने साथ ले गये थे। घटना में प्रयुक्त औजारों को उनके द्वारा नदी के पास ही झाडियों में छुपाया गया था। आज भी अभियुक्त दुबारा गौकशी की घटना को अजांम देने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

*(विकासनगर से):-*

(1)- नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष

(2)- गुलबहार पुत्र शमशेर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष

(3)-नौशाद पुत्र इखलाख निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष

(4)- मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अख्तर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष

(5)- समीर पुत्र दिलबाहर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून 19 वर्ष

(6)-शाहरुख पुत्र इखलाख निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष

(7)-सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष

(8)-तौसीब पुत्र इखलाख निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष

*पुरूवाला सिरमौर (हिमांचल) से*

(1)- शहनवाज पुत्र स्व0 वलीम मौहम्मद, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र-40 वर्ष,

(2)- इरशाद पुत्र कमरूदीन, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र-60 वर्ष,

*बरामदगी*

01- पशु कटान उपकरण

02- 03 अदद चापड़,

03- 01 लंबी धारदार खुखरी पशु कटान उपकरण,

04- 02 लकड़ी के गुटके

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!