राज्य
धामी सरकार का फैसला- पछवादून की कई ग्राम पंचायतो को मिले नए नाम,
चांदपुर खुर्द बना पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्लापुर का नाय नाम हुआ दक्ष नगर

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य के 15 स्थानों का नया नामकरण कर दिया है। इसी क्रम में पछवादून के भी कई गावों को नया नाम मिल गया है। विकास खण्ड सहसपुर की ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर को दक्षनगर के नाम से जाना जायेगा । इसके अलावा विकास खण्ड विकासनगर के ग्राम पंचायत चांदपुर खुर्द, का नया नाम पृथ्वीराज नगर रखा गया है। इसी विकास खण्ड के पीरवाला का नाम अब केसरी नगर हो गया है।