सहसपुर/ देहरादून

दून में कुट्टू का आटा खाने सें सैकड़ो बीमार- विक्रेताओं के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

खाद्य निरीक्षक संजय तिवारी के नेतृत्व में पछवादून में छापेमारी- हड़कप

संवाददाता, पछवादून मीडिया । नवरात्रों में उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं की मांग के चलते जनपद देहरादून में कुट्टू के आटे की मांग अचानक बढ़ गयी है। इसका फायदा मिलावट खोर दुकानदार उठा रहे है तथा खराब आटे की सप्लाई बाजारों में कर रहे है। कुट्टू के आटे से बने व्यंजनों का सेवन करने के बाद दून में 200 से अधिक लोग अचानक बीमार पड़ गए। जिससे देहरादून जनपद में हड़कप मच गया । खाद्य सुरक्षा विभाग सूचना मिलते ही तुरन्त हरकत में आ गया तथा आटे की जांच शुरू कर दी ।

फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर देहरदून के तमाम इलाकों से लोग बड़ी संख्या में दून अस्पताल, कोरोनेशन, महंत इंदिरेश और आसपास के अस्पतालों में पहुंचने लगे, तो स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। क्योंकि, सभी का स्वास्थ्य कुट्टू के आटे से व्यंजनों के खाने से बिगड़ा है। तत्काल इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को भी दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की गहन जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी मोर्चा संभालते हुए जांच-पड़ताल तेज करवाई। पता चला कि दून में कुट्टू के आटे से जो भी लोग बीमार पड़े हैं, उनके घरों में पहुंचे आटे की सप्लाई चेन एक ही है। दून पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि यह आटा सहारनपुर से लाया गया था। जिसे देहरादून के विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर/शिवपाल चौहान ने खरीदा और अपने शिमला बाईपास रोड स्थित गोदाम में स्टोर किया था। गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील करा दिया गया। साथ ही प्रकरण में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर खाद्य निरीक्षक, विकासनगर संजय तिवारी ने पछवादून में कुट्टू के आटा विक्रेताओं के यहां छापेमारी की । विभाग की ओर सें विकासनगा व हर्बटपुर से एक- एक सैम्पल लिया गया श्री तिवारी नें बताया कि ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों से आटे को हटा दिया है तथा कुछ अपनी दुकाने बंद करके गायब हो गये। कहा कि कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!