सहसपुर/ देहरादून

हारा हूँ बाबा, अब तुझ पे भरोसा है, जीतू का एक दिन………

सहसपुर- बाबा श्याम के मन्दिर में आयोजित कीर्तन संध्या पर झूमे श्रद्धालु

संवाददाता, पछवादून मीडिया । सनातन धर्म एवं खाटू श्याम मंदिर सहसपुर (टीचर कॉलोनी) में पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा श्याम जी का कीर्तन किया गया l कीर्तन में बाबा श्याम जी के भजनों का गुणगान करने के लिए सेलाकुई से गायक पवन सोनियल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी l उन्होंने ने हारा हूं बाबा, कीर्तन की है रात, तीन बान के धारी जैसे भजनों से कीर्तन में समा बांध दिए l

 

उनके बाद गायका सोनिया सिंघल  (दिल्ली से) ने पकड़ लो हाथ बनवारी, नचना श्याम दे नाल, मेरा सांवरिया आएगा जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया l और सभी भक्तों ने बाबा श्याम जी का दीदार भी करा और बाबा श्याम जी का आशीर्वाद भी प्राप्त करा l  एकादशी के कीर्तन में कार्यकर्ता महावीर चौहान, सुनील चौधरी, विकेश गर्ग, धर्मवीर सिंह, पवन पुंडीर, दुर्गेश गुप्ता, आयुष्य सैनी , पंडित नितिन, पंडित कैलाश, चेतन शर्मा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!