पछवादून में तैनात LIU सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल की सड़क हादसे में मौत
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी

संवाददाता, पछवादून मीडिया । ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया, कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । कार सवार अरविंद डंगवाल जो कि LIU में सब इंस्पेक्टर, और वर्तमान में डाकपत्थर में तैनात थे कि दर्दनाक मौत हो गयी। स्व० डंगवाल की मौत की खबर से पुलिस विभाग के साथ ही पूरे पछवादून में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इससे पहले स्व श्री डंगवाल इसी पद पर सहसपुर व सेलाकुई में तैनात थे ।
आगरा खाल चौकी प्रभारी आमिर खान के अनुसार दोपहर 12:45 बजे कार चम्बा सें देहरादून की तरफ जा रही थी। इस बीच बगड़धार के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी । जिससे कार सवार अरविन्द डंगवाल (45 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल निवासी अंजनीसैण की मौके पर ही मौत हो गयी । वह कार में अकेले ही सवार थे, तथा अपने घर अंजनीसैण सें देहरादून आ रहे थे । मृतक डंगवाल LIU Special Branch डाकपत्थर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे ।