खाद्य सुरक्षा विभाग की पछवादून में ताबड़तोड कार्यवाही, 6 सैम्पल भरे- 20 किलो मिठाई नष्ट
स्वीट शाप व डेरी व्यवसाययों में हड़कंप

संवाददाता, पछवादून मीडिया । खाद्य सुरक्षा आयुक्त , उत्तराखंड डॉoआरo राजेश कुमार एवं जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल तथा अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह के आदेश के क्रम में होली पर्व को देखते जिला अभिहित अधिकारी देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज मंगलवार को पछवादून के विकासनगर, हरबर्टपुर क्षेत्र के लगे सीमा दर्रा पीठ में बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों में संदिग्ध खाद्य पदार्थ की जांच प्रातः 5:00 बजे से की गई, तत्पश्चात टीम के द्वारा हरबर्टपुर, विकासनगर तथा सहसपुर क्षेत्रनगर में स्वीट शॉप तथा डैरी शॉप का निरीक्षण किया गया ।
जिला खाद सुरक्षा अधिकारी मनीष सयाना के द्वारा समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ एवं दुग्ध पदार्थ का विक्रय करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विकास नगर संजय तिवारी के द्वारा बताया गया कि, उपरोक्त क्षेत्रों से निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर मावा के दो, बर्फी का एक तथा गुजिया के एक नमूने जांच हेतु लिए गए तथा 20 किलो बासी मिठाई मौके पर नष्ट कराई गई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम रमेश सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नगर निगम देहरादून के कुठाल गेट में प्राइवेट वाहन से अस्वच्छकर परिस्थिति खाद्य पदार्थ मावा एवं पनीर ले जाते पाया गया। उनके द्वारा उक्त मावा तथा पनीर के दो नमूना जाँच हेतु लेकर बाकी 03 कुंतल पनीर तथा 90 किलो मावा मौके पर नष्ट कर दिया पर नष्ट कर दिया गया। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की टीम के द्वारा, विकासनगर के विभिन्न क्षेत्रों तथा कुंठाल क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर दुग्ध, दुग्ध पदार्थ और मिठाई के कुल 06 नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में जॉच हेतु भेजा गया है तथा खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट प्राप्त के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत, संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई प्रचलित की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना ने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए मिलावट के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है जो आगे भी जारी रहेगा। उक्त दो टीम मै उपयुक्त गढ़वाल मंडल आर एस रावत, जिला अभिहित अधिकारी, देहरादून मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संतोष सिंह ,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून रमेश सिंह एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास नगर संजय तिवारी, एफडीए विजिलेंस शाखा जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी तथा योगेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।