सहसपुर/ देहरादून
आगामी होली पर्व एवं रमजान के सम्बंध में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की गई पीस मिटिंग ।

संवाददाता, पछवादून मीडिया । सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर आगामी होली पर्व एवं वर्तमान मे चल रहे रमजान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ पीस मिटिंग आयोजित की गई । मिटिंग मे दिनांक 13/14-03-2025 को होली पर्व के साथ साथ वर्तमान मे चल रहे रमजान के दृष्तिगत पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने एवं सकुशल कराये जाने पर चर्चा की गई तथा पर्व के दौरान समुदायो के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई । मिटिंग मे उपस्थित सभी लोगो एवं पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया ।