
संवाददाता, पछवादून मीडिया । जिज्ञासा विश्वविद्यालय, देहरादून ने भारतीय प्रशिक्षण और विकास सोसायटी (ISTD) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. शंकर रामामूर्ति ने किया। उनके साथ ISTD के अध्यक्ष अनुप कुमार और डॉ. अविनाश जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डा कुलपति डा शंकर ने सभी पुरुष प्रतिभागियों को महिलाओं के प्रति सदैव आदर की भावना रखने और उनकी अस्मिता की रक्षा करने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर CHRO, ILeads देहरादून से सुश्री पूजा, HR प्रोफेशनल, ट्रांसलुमानिया कंपनी से सुश्री रुचि त्यागी, और कैप्टन राजेश वाधवा ने महिलाओं की कार्यस्थल पर भूमिका, उनकी चुनौतियों और नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार साझा किए। डॉ. शालिनी, डीन लीगल स्टडीज ने महिला अधिकारों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे प्रतिभागियों को जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुश्री सौम्या बेनीवाल ने लैंगिक संवेदनशीलता (Gender Sensitisation)पर गतिविधियाँ आयोजित कीं। इसके अलावा, ISTD टीम की सदस्य सुश्री निशा और सुश्री पूनम ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
श्रीमती भानु शंकर ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और महिलाओं की आंतरिक शक्ति को पहचानने के लिए एक ध्यान (Meditation) सत्र का संचालन किया। इस आयोजन का संचालन डॉ. अल्का ने किया, और डॉ. चारू, सुश्री दिवजोत, श्री आदित्य प्रकाश, डा अनूप कुमार, श्री कोमिल कुमार ने इसके सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में डॉ. मीनाक्षी, डीन ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, विश्वविद्यालय के संकाय, कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम ने महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी उपस्थितों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।