सहसपुर/ देहरादून

रमा शर्मा व गीता मौर्य के बीच होगा कांटे का रोचक मुकाबला

बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति सहसपुर का चुनाव

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया ।

बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियों के संचालक पदों का चुनाव सोमवार यानि 24 फरवरी को होने जा रहा है। वैसे तो प्रत्येक समिति का चुनाव महत्वपूर्ण है , लेकिन सहसपुर में एक अलग नजारा दिखने को मिल रहा है।

एक ओर समितियां की पृष्ठभूमि से जुड़ी रमा शर्मा चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है वही दूसरी ओर जमीन सें जुडी सामाजिक कार्यकत्री गीता मोर्य ने भी ताल ठोक रखी है। दोनों प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला होता तय है।

यदि बात करे रमा शर्मा को तो उन्होंने बतौर शाखा प्रबन्धक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लि० देहरादून में अपनी सेवाएं दी है, जबकि उनके पति बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति सहसपुर में वर्षो तक सचिव का कार्यभार सभाले रखा । यदि इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो रमा शर्मा को समिति संचालन का अच्छा खासा ज्ञान है, वो बात दीगर है कि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद से इन सबसे दूरी बनाए रखी। वावजूद वह समिति संचालक के रूप में अपना भाग्य आजमा रही है।

दूसरी तरफ उनके मुक़ाबले में गीता मौर्य ने ताल ठोक रखी है। यदि गीता मौर्य की बात करे, तो वह जमीनी नेता के रूप में उभर कर सामने आयी है। वह ग्राम पंचायत सदस्य रही, शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष बनी । वर्ष 2020 में गीता मौर्य को उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध तीलू रौतेली पुरुस्कार सें सूबे के मुखियां द्वारा नवाजा गया। करोना काल में भी विशेष कार्य करने पर राज्यपाल द्वारा गीता मौर्य का सम्मान किया गया । इसके अलावा कई सराहनीय कार्य उनके द्वारा किये गये ।

अब देखना यह है कि 24 फरवरी को मतदाताओं का रुझान किस ओर जा सकता है। यूं कहें कि रमा शर्मा व गीता मौर्य के बीच काटे की टक्कर होना लाजमी है । बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति सहसपुर में कल लगभग पौने तीन सौ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर दोनों मे से किसी एक को ताज पहनाने जा रहे है। नतीजा किसी के भी पक्ष मे हो लेकिन मुकाबाला बेहद रोचक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!