न्याय का मार्ग प्रशस्त करेगा जिज्ञासा विश्वविद्यालय
जिज्ञासा विश्वविद्यालय में लीगल एड सेल का शुभारंभ - ज़रूरतमंदों को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया ।समाज सशक्तिकरण सहित ज़रूरतमंद लोगों तक निःशुल्क क़ानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय में लीगल एड सेल का उदघाटन हुआ, ताकि न्याय तक पहुँच की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जा सके।
सोमवार को जिज्ञासा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से बेहतर समाज की ओर एक कदम बढ़ाते हुए लीगल एड सेल का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर कुलाधिपति डॉ. इरफान खान ने सेल का उदघाटन करते हुए न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता दर्शायी। उन्होंने कहा कि इस सेल की स्थापना न्याय और कानूनी जागरूकता के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है ताकि बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा घरेलू हिंसा पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। साथ ही, घरेलू हिंसा से प्रभावित व्यक्ति द्वारा न्यायिक प्रणाली के माध्यम से उचित मार्ग अपनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शंकर राममूर्ति ने घरेलू हिंसा की कठोर वास्तविक्ताओं, कानूनी जागरूकता की आवश्यकता और पीड़ितों को सहायता देने में लीगल एड की भूमिका पर प्रकाश डाला। लीगल एड सेल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को नि:शुल्क कानूनी परामर्श और सहायता प्रदान करना है। यह सेल कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, लीगल लिटरेसी कैंप और प्रो बोनो सेवाओं का आयोजन करेगा, जिसमें कानूनी विशेषज्ञों और छात्र स्वयंसेवकों का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ शालिनी बहुगुणा बछेती की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ कनक जोशी और संजय रावत ने किया। कार्यक्रम में अन्य विभागों के डीन, संकाय सदस्य और लीगल स्टडीज के छात्र उपस्थित रहे ।