सहसपुर/ देहरादून
लाइन ट्रिप ,बत्ती गुल- रात में लाइट आने की सम्भावना
सहसपुर फीडर सुबह 10 बजे से बन्द , बिजली पानी को तरसे ग्रामीण

संवाददांता, पछवादून मीडिया । पछवादून क्षेत्र का सहसपुर विद्युत वितरण केन्द्र सुबह 10 बजे से मरम्मत कार्य के चलते बन्द है। उपकेन्द्र सहसपुर ने सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक का शटडाउन ले रखा था। लेकिन बाद में शटडाउन को शाम 6 बजे तक बढ़ाना पड़ा । ऊर्जा निगम के अवर अभियंता के एस चौहान ने बताया कि शाम 6 बजे तक मरम्मत का कार्य पूरा कर लाइन चालू कर दी गयी थी। उधर ढकरानी स्थित ऊर्जा निगम के अधिकारी का कहना है कि लाइन ट्रिप होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई । कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है ।