
संवाददाता, पछवादून मीडिया । एक हिन्दूवादी संगठन के संस्थापक द्वारा मुस्लिम समुदाए के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में मुस्लिम संगठन ने सहसपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर संगठन कें संस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक हिन्दूवादी संगठन के संस्थापक द्वारा एक धर्म विशेष को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी को ज्ञापन सौंप कर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में जमीयत उलेमा ए हिन्द व सामाजिक परिवर्तन संस्था खुशहालपुर से जुड़े लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक संगठन के संस्थापक का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में मुस्लिम समाज को लेकर आपत्तिजनक बाते कही गई है। मुस्लिम समाज के लोगों के संस्कारों पर सवाल खड़े किए गए है। उक्त वायरल वीडियों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी रोष है। उनकी भावनाओं को आहत किया गया है। कहा कि अगर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में अशांति फैलने का डर बना हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाऐ
ज्ञापन देने वालो में मौलाना मुर्करम , हसन अली , सादिक प्रधान , बाबू इलियास , कादिर हसन , राजदीन आदि शामिल थे।