लल्ला के स्वागत में पछवादून तैयार, रात 12 बजे लेगे जन्म
सहसपुर मे जोर शोर के साथ तैयारी, भजन संध्या का आयोजन

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया। कान्हा के स्वागत के लिए पछवादून पूरी तरह सज चुका है। सोमवार को मध्य रात्रि 12 बजे हर घर में लल्ला जन्म लेगे ।भक्तों ने एक दिन पहले ही कान्हा के स्वागत के लिए अपने घरों को पूरी तरह से सजा लिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य आकर्षण प्राचीन श्री शिव मन्दिर सहसपुर में होगा। जहां चुनौती क्लब, सहसपुर के द्वारा कान्हा के जन्म से पहले भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
चुनौती क्लब के प्रवक्ता ने ‘ पछवादून मीडिया ‘ को बताया कि 26 अगस्त को रात्रि 7 बजे से प्राचीन श्री शिव मन्दिर सहसपुर में भजन संध्या होगी। तथा रात 12 बजे कान्हा के जन्म के साथ ही आरती व बाद में प्रसाद वितरण किया जायेगा। भजन संध्या में भजन गायक उदित- अनुभव नारायण व महिला भजन गायक राजमणि आर्य भाग लेगी । इसके साथ ही नटराज डांस ग्रुप के द्वारा आकर्षक झांकिया भी दिखायी जायेगी। चुनौती क्लाब, सहसपुर के द्वारा 28 अगस्त को सांय 4 बजे से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।