भूकंप सें डोली दून घाटी, 3.1 थी रिक्टर स्केल पर थी तीव्रता
रविवार रात 9.56 पर आया भूकंप, कोई नुकसान नही

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । रविवार रात दूनवासी सहमें नजर आये । अचानक दून हिल उठा । देहरादून की धरती रात 9.56 पर डोलने लगी । लोग अपने घरों से बाहर निकल सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गये । भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र देहरादून ही रहा, जो जमीन सें पांच किलोमीटर अन्दर था। जिला आपदा केन्द्र के अनुसार किसी नुकसान की कोई जानकारी नही है। फिलहाल जिला आपदा केन्द्र सर्तक मोड पर है।
रविवार रात जब दूनवासी छुट्टी की आनन्द ले रहे थे तभी 9.56 पर घाटी की घरती डोलने लगी, हांलाकि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता काफी कम 3.1 थी, जिससे काफी लोगो को भूकंप का पता ही नही चला । जिन्हें भूकंप का एहसास हुआ, वह अपने घरो को छोड़कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंच गये। भूकंप का केन्द्र देहरादून ही रहा, जो जमीन से पांच किलोमीटर अन्दर रहा। जिला आपदा केन्द्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण किसी नुकसान की कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन आपदा केन्द्र सर्तक मोड पर है।