ट्यूबवेल की मोटर हुई खराब, क्षेत्रवासी पानी को तरसे
मरम्मत का कार्य जारी, रात तक पानी आने की उम्मीद

संवाददाता, पछवादून मीडिया । बीती रात बिजली Up Down होने सें सहसपुर स्थित ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गयी है। जिससे क्षेत्रवासी पीने के पानी को तरस गये है । इससे एक दिन पहले नलों में गन्दा पानी आने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की थी। उधर जल निगम के अधिकारी का कहना है कि खराब हुए ट्यूबवेल की मरम्मद का कार्य जारी है, रात तक पानी की आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद की जा रही है।
शनिवार शाम की विद्युत Up Down होने के कारण सहसपुर स्थित ट्यूबवेल की मोटर मे खराबी आ गयी। रविवार को जब ग्रामीणों ने अपने घरो का नल खोला तो उसमें पानी नही आ रहा था। दिन भर क्षेत्रवासी पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आये । उधर एक दिन पहले नलों में गन्दा पानी आ रहा था।
जल निगम की JE Anshu Nair ने बताया कि कल रात मोटर में दिक्कत आ गयी थी, जिस कारण पानी की आपूर्त बाधित हो गयी है, बताया कि नलकूप की मरम्मत का कार्य जारी है, रात तक पानी आना शुरू हो जायेगा।