लोकल न्यूज़

मनोज पंवार बने अध्यक्ष, गौरव सहगल चुने गये महामंत्री

सेलाकुई उद्योग व्यापार मण्डल का चुनाव सम्पन्न

संवाददाता, पछवादून मीडिया ।  सेलाकुई उद्योग व्यापार मण्डल का चुनाव आज शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ । जिसमें कुल 1058 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर नये अध्यक्ष व महामंत्री को चुना

सेलाकुई उद्योग व्यापार मण्डल का चुनाव शनिवार को झमाझम बारिश के बीच सम्पन्न हो गया । कुल 1500 सौ मतदाताओं में से 1058 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कुल 33 मत निरस्त पाये गये । सर्वाधिक  753 मत पाकर मनोज पंवार ने प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। जबिक उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हर्षदीप गुप्ता को 273 मतो पर ही संतोष करना पड़ा ।

महामंत्री पद पर गौरव सहगल ने जीत दर्ज की । उन्हे 612 वोट पड़े जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी नीना गुप्ता को 413 मत मिले । विजेताओं ने  विजय जुलूस भी निकाल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!