सहसपुर/ देहरादून
पुत्रवधु के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार
सहसपुर थाना के केदारावाला गांव की है घटना

संवाददाता, पछवादून मीडिया । अपने ही पुत्र की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ससुर को सहसपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सहसपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने बताया कि सहसपुर निवासी एक युवती रिजवाना (काल्पनिक नाम) ने सहसपुर थाने मे सूचना दी कि उसके ससुर असगर पुत्र मजीद निवासी ग्राम केदारावाला ने उसको डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया । जब पीड़िता ने इस बात की शिकायत अपने पति आशीष से की तो बाप-बेटे दोनो ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की व गाली-गलौज की । पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने आज पीड़िता युवती के ससुर असगर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम मे म0उ0नि0 रश्मि रावत, कांस्टेबल मंजीत कुमार व भगवान राणा शामिल थे।