सहसपुर/ देहरादून

150 ग्राम अवैध चरस के साथ रामपुर का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

कई बार जा चुका है जेल

संवाददाता, पछवादून मीडिया ।  सहसपुर थाना पुलिस ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को 150 अवैध चरस को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से परिवहन के लिए प्रयोग की जा रही बिना नम्बर की एक Splendor bike भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में दर्रारीट पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बिना नम्बर की Splendor bike आती दिखायी थी, रोकने व तलाशी लेने पर bike सवार के पास से 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई । पूछताछ में bike सवार ने अपना नाम वहीद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी ग्राम बड़ा रामपुर बताया । वहीद ने बताया कि वह चरस को मिर्जापुर, सहरानपुर से लाकर सहसपुर बेचने जा रहा था । पुलिस द्वारा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास देखने पर पता चला कि वह सहसपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर 74/A है। जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में धर्मावाला चौकी प्रभारी उ0नि0 सत्येन्द्र भाटी प्रभारी, अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार व कानि0 सन्दीप कुमार, थाना सहसपुर शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!