लोकल न्यूज़
हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आंगनवाडी केन्द्र झाझरा में हुआ वृक्षारोपण
ग्रामीणों से की वृक्षारोपण की अपील
संवाददाता, पछवादून मीडिया । हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर बाल विकास परियोजना, सहसपुर के आंगनवाडी केन्द्र झाझरा प्रथम में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा ग्रामीणों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधो का कितना बड़ा योगदान है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीनू कुमारी ने बताया कि कल हरेला पर्व पर गांव में अनेको स्थानो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों सें इस अभियान को सफल बनाये जाने का आहवान किया ।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी सहायिका गीता देवी, आशा देवी, रीता, राजबाला, बबली, ममता, आदि मौजूद रहे।