पछवादून के मेडिकल स्टोरों का ड्रग इंस्पेक्टर ने किया निरिक्षण
नशे का कारोबार करने वाले बन्द करके भागे मेडिकल स्टोर

संवाददाता, पछवादून मीडिया , पछवादून में सैकडो की तादाद में मैडिकल स्टोर खुले हुए है । इनमें कई मेडिकल स्टोर ऐसे भी है, जिनके पास न तो कोई लाइंसेस ही है, और न ही कोई फार्मासिस्ट । ऐसे मैडिकल स्टोर मालिक जनता के जीवन के साथ खुले आम खिलवाड कर रहे हैं । कई मेडिकल स्टोर तो केवल नशे के ही कारोबार में लिप्त हैं। । इन स्टोरों सें केमिकल नशा खरीदा जा सकता है । हाल ही मे ‘ पछवादून मीडिया’ ने यह समाचार प्रकाशित किया था कि ” पछवादून के मेडिल स्टोरों में खुले आम बिक रहा है, codeine Phosphate Cough syrup ” इसे औषधि नियंत्रण विभाग ने इसे गम्भीरता सें लेते हुए शनिवार को पछवादून में मैडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों मे खामिया पायी गयी। ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा ने बताया कि सेलाकुई व सहसपुर के कई मेडिकल स्टोरों को क्रय विक्रय न किये जाने के निर्देश दिये गये है। बताया को सोमवार को इन सभी मेडिकल स्टोर मालिकों को नोटिस जारी किये जायेंगे । छापेमारी को सूचना पर सहसपुर के codeine Phosphate Cough syrup बेचने वाले मेडिकल स्टोर मालिक अपनी दूकानों को बन्द करके रफूचक्कर हो गए । श्री राणा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।