विधायक पुण्डीर मिले शिक्षा मंत्री से, कैंचीवाला विद्यालय की उच्चीकरण की मांग
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

संवाददाता, पछवादून मीडिया । शनिवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंचीवाला के उच्चीकरण एवं विधानसभा में अन्य शिक्षण संबंधी विषयों के संबंध में उच्च एवं विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। जिसमें कैंचीवाला विद्यालय के उच्चीकरण और शिक्षा क्षेत्र में सुधार के विषय पर गहराई से चर्चा की गई।
विधायक पुंडीर ने बताया कि कैंचीवाला के लगभग 8 कि.मी. की परिधि में कोई भी इंटर कॉलेज न होने के कारण विद्यार्थियों को अत्यधिक दूरी पर स्थित इंटर कॉलेज में जाना पड़ता है, जिस कारण से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।बरसात के कारण विद्यालय जाना संभव नहीं हो पाता है एवं जंगल का रास्ता होने के कारण जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सुझावों पर विचार करते हुए समस्या को हल करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया और कैंचीवाला क्षेत्र के शिक्षा के विकास में सरकारी समर्थन की प्रतिश्रुति की।
इस दौरान प्रदेश संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ यशपाल सिंह नेगी,पूर्वप्रधान ताराचन्द, आनन्द बड़थ्वाल, मोहन सिंह, सुरजन सिंह, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।