Uncategorized
सड़क पर पड़े मिले राहगीर को पौने दो लाख रुपए, पुलिस की मदद सें मालिक को लौटाए
छरबा निवासी सुरेश कुमार की क्षेत्र में हो रही प्रशांसा
संवाददाता, पछवादून मीडिया । छरबा निवासी सुरेश कुमार पुत्र देशराज शुक्रवार शाम को अपने घर जा रहे थे, रास्ते में उन्हें अखबार में लिपटा एक बड़ल मिला । सुरेश कुमार ने जब बड़ल खोल कर देखा तो उसमें नोटों का बड़ल था। सुरेश कुमार इमानदारी का परिचय देते हुए सहसपुर थाने पहुंचे थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी । पुलिस ने लोगों से पूछताछ व सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर नोटों के असली मालिक वसीम अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम ढाकी, थाना सहसपुर को खोज निकाला और सुरेश कुमार द्वारा मिले नोटों को वसीम अली को सौंप दिया । घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सुरेश कुमार की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।