भट्टा मोहल्ले में हुए भूमि कटाव का विधायक पुण्डीर ने किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को दिये कर्रवाई का आदेश

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । मंगलवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भट्टा मोहल्ला में हुई बारिश से हो रहे भूमि कटाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस मुद्दे पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारियों को मौके पर बुलाया और निवारण हेतु दिशा निर्देश दिए। भट्टा मोहल्ला, जो सहसपुर क्षेत्र में स्थित है, मे बारिश के बाद भूमि कटाव से स्थिति गंभीर हो गई थी। स्थिति स्थानीय किसानों और विकास के लिए बाधा उत्पन्न कर रही है, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या को हल करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुंडीर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर एक बैठक भी की, जिसमें उन्होंने विस्तार से समस्या के कारणों को समझा और उन्हें त्वरित उपायों के लिए प्रेरित किया। समीक्षा के बाद, सहसपुर विधायक ने अधिकारियों से विभिन्न संभावित समाधानों पर विचार करने के लिए कहा, जिसमें तकनीकी और प्रबंधन संबंधित पहल किया जाए।
सिंचाई विभाग के एक्सन रघुवीर गुसाईं, संजीव कुमार जे.ई. और अन्य अधिकारी तत्परता से कार्य में जुट गए हैं, और विधायक के निर्देशानुसार समस्या के समाधान के लिए कठोर प्रयासरत हैं। स्थानीय लोगों के बीच विधायक की इस कड़ी कदमी को सराहा गया है, जो स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए उनकी सक्रिय संलग्नता को प्रकट करती है।
इस दौरान दर्शन सिंह रावत,यशपाल सिंह नेगी, समस्त भट्टा मोहल्ला निवासी, समस्त भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।