सहसपुर/ देहरादून
पहले खम्बे से बांधा, की मारपीट, विडियो बनाकर कर दिया वायरल
खुशहालपुर का है मामला, मुकदमा दर्ज

संवाददात, पछवादून मीडिया । आज दिनांक 21 06.2024 को थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत वायरल हो रहे वीडियो, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर खंबे में बांधकर उसके साथ गाली , अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की जा रही है। वीडियो का संज्ञान लिया गया तो मामला ग्राम खुशहालपुर से संबंधित ज्ञात हुआ , जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 190/2024 धारा 342,323, 504 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में वीडियो की मदद से स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अभियुक्तो के बारे में जानकारी की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।