लोकल न्यूज़
शक्ति नहर में डूबे पिता, पुत्र का 24 घण्टे बाद भी नही चला पता
एसडीआरएफ व जल पुलिस का सर्च अभियान जारी
संवाददाता, पछवादून मीडिया । बीती रात शक्ति नहर में डूबे पिता, पुत्र का चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नही चला । एसडीआरएफ व जल पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
मालूम की 19 जून को रात शिव कुमार उर्फ सन्नी उम्र 30 वर्ष पुत्र बालक राम , निवासी हरिपुर, विकासगर अपने घर से नाराज होकर शक्ति नहर के किनारे बैठ गया । जैसे ही उसके पिता उसे देखने आये तो अपने पिता को देखकर शिवकुमार शक्ति नहर में कूद गया ।
बेटे को नहर में कुदता देख पिता बालक राम उसे बचाने के चक्कर में खुद भी नहर मे कुद गये । तभी से पिता पुत्र का कोई पता नही चला । घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, जल पुलिस व विकासनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । सर्च अभियान आज दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा । लेकिन समाचार लिखे जाने तक पिता, पुत्र का कुछ पता नही चल सका है।