लोकल न्यूज़
दून व मसूरी में झमाझम बारिश वही पछवादून में चली धूल भरी आधी
प्री-मानसून बारिश से लोगों को मिली राहत

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगो को दोपहर बाद राहत मिली। पश्चिम विक्षोम के उत्तराखंड में सक्रिय होने के बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। पहाडो सहित राजधानी देहरादून व पहाड़ों की रानी झमाझम बरसी, वही पछवादून में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी चली । आंधी चलने का सिलसिला रात तक जारी रही, वही लगातार हो रही हल्की फुहारों ने तपते बदन मे जान फूंक दी । लोगो को भीष गर्मी सें फिलहाल राहत मिल गयी है। पछवादून में कई जगह पेड़ गिरन की जानकारी भी मिली है। देर रात तक पछवादून मे बिजली कड़कने, बारिश, व आंधी चलने का सिलसला जारी है।