खुशहालपुर डकैती में फरार चल रहा कुख्यात हरिद्वार से गिरफ्तार
कुख्यात के कब्जे सें तमंचा, कारतूस, व जवैलरी बरामद

संवादाता, पछवादून मीडिया । थाना सहसपुर के खुशहालपुर गांव में हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे कुख्यात डकैत को पुलिस ने हरिद्वार के कलियर से गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व लूट की ज्वैलरी भी बरामद की है।
मालूम हो कि फुरकान पुत्र स्व0 श्री जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर ने थाना सहसपुर पुलिस को सूचना दी थी कि दिनाँक 5/6-06-2024 की रात को अज्ञात बदमाशो के द्वारा हमारे घर में घुसकर तमंचे की नोक पर बन्धक बनाकर घर से 70000/- रूपय नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी संख्या UK16E-8417 लूट ली गयी है । सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
इसके बाद टिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो जाने पर हुई फायरिंग में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश बबलू बादशाह घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त फरीद उर्फ नजीर को कलियर से मय माल के गिरफ्तार किया जा चुका है ।
उधर घटना के वक्त से ही फरार चल रहे अभियुक्त सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर निवासी मदीना कॉलोनी सरवत मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल नई बस्ती पिरान कलियर हरिद्वार उत्तराखंड उम्र 27 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर हरिद्वार के कलियर के पास स्थित ग्राम बाजूहेड़ी से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने के पश्चात जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है ।