लोकल न्यूज़

फोन-पे अधिकारी बता कर एक व्यक्ति से की डेढ़ लाख रुपये की ऑन-लाइन धोखाधड़ी

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

संवाददाता, पछवादून मीडिया । खुद को Phone pay अधिकारी बताकर Phone pay Unblock करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से Oneline डेढ़ लाख रुपये को ढ़गी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना विकासनगर पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में रिंकू राय पुत्र विरेन्द्र राय, निवासी-टीचर्स कॉलोनी, विवेक बिहार, हरबर्टपुर ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को Phone pay अधिकारी बताया तथा Phone pay Unblock करने की बात का झांसा देकर उनके WhatsApp पर एक link भेजा । रिकूं राय ने बताया कि Link Click  करने पर तथा उनके खाते का उनकी जानकारी के बिना उनका एक नया डेबिट कार्ड बना कर 1,53844 रुपये की ढगी कर ली गयी ।
पुलिस ने सम्बिधत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!