कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर
प्रधानमंत्री ने किया गहरा शोक प्रकट
कुवैत के मंगफ इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। जिसमे 42 भारतीयों की मौत की खबर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है।
कुवैत में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 40 भारतीयों की मौत की खबर है। इसके अलावा इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लग गई थी। जिस इमारत में यह भीषण आग लगी, उसमें 190 से अधिक लोग रहते थे। सभी एक ही संस्थान में काम करते थे।
कुवैत के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकांश केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के नागरिक थे। मृतकों की उम्र 20 से 50 साल के बीच बताई गई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में हुए अग्निकांड पर शोक प्रकट किया है। उन्हानें कहा कि ‘कुवैत में आग की दुर्घटना दुखद है। पीएम मोदी ने इस हादसे में मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।