सवादादाता, पछवादून मीडिया । दो दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सहसपुर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को चोरी के सामान सहित गिरफतार कर लिया है। जबकि चोरो का एक अन्य साथी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी ग्राम इस्लामनगर कालोनी, खुशहालपुर ने बुधवार को सहसपुर पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की रात घर में घुसकर आज्ञात चोरे के द्वारा तीन मोबाइल फोन, एक पर्स व उसमें रखे जरूरी दस्तावेज तथा पांच सौ रुपये नगद चुरा लिए गये । पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की ।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबीरो की सूचना पर साजिद उम्र 30 वर्ष पुत्र ईनाम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, सहसपुर को चोरी के एक मोबाइल फोन तथा एक चाकू व तसलीम उम्र 37 वर्ष पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बरोटीवाला, विकासनगर को एक फोन, आधार कार्ड, 500 रुपये नगद , एक पर्स व छूरी के साथ शीतला नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि इनका एक अन्य साथी अमित पुत्र धर्मसिंह निवासी जामनखाता, सहसपुर फरार चल रहा है, जिसकी गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है ।
