संवाददाता, पछवादून मीडिया । विकास खण्ड सहसपुर के अन्तर्गत शंकरपुर के निवासियो को अपने घरो के टूटने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हे यह कहकर डराया जा रहा है कि, जिस जगह पर बस्ती बसी हुई है, वह एक पूर्व मंत्री की पत्नी के नाम है। उप जिलाधिकारी विकास नगर को दिए ज्ञापन में ग्रामीण में बताया कि काफी समय पहले ग्राम प्रधान के द्वारा अनुसूचित जाति के कुछ परिवारों को इस जगह पर यह कहकर बसाया गया था कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है । तब से आज तक हम लोग इसी जमीन पर रह रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें कोई समस्या नहीं थी । लेकिन अब कुछ लोग उन्हें यह कह कर डरा रहे हैं, यह जमीन एक पूर्व मंत्री की पत्नी के नाम है । यदि ग्रामीणो ने यह जमीन खाली नहीं की, तो मकान को तोड़कर कब्जा कर लिया जाएगा । ग्रामीण का आरोप है कि बस्ती में जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी मशीन लगाकर को दिया गया है ।शंकरपुर के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी विकास नगर से न्याय के गुहार लगाई है।