
2024 के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रायबरेली व वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ा, और वह दोनों ही सीटो पर जीत भी गये । पिछली दफा भी उन्होंने वायनाड से जीत हासिल की थी । अब राहुल गांधी को दोनों में से एक सीट छोड़नी पड़ेगी । देखना यह है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली का रूख करते हैं, या फिर केरल के वायनाड का । राय बरेली में राहुल गाँधी के नामांकन के बाद सें ही बहन प्रियका गाँधी ने मोर्चा सम्भाल रखा था । रायबरेली से राहुल ने 390030 मतो से जीत हासिल की है। यह भी चर्चा है कि राहुल रायबरेली सीट को छोडगे और बहन प्रियंका उपचुनाव मे मैदान मे उतर सकती है। उधर सत्ता के गलियारे में यह भी चर्चा है कि india गठबंधन राहुल गाँधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी देखना चाहता है।