पहले सरकारी अवैध निर्माण तोड़े जाये- आयेन्द्र शर्मा
आतिक्रमण हटाए जाने को सरकार की दमनकारी नीति बताया

संवाददाता, पछवादून मीडिया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आयेन्द्र शर्मा नें पछवादून में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान को दमनकारी बताया । कहा कि सरकार गरीब, बेसहारा लोगों को बेघर करने पर तुली हुई है। कहा कि सरकार को सबसे पहले सरकारी अवैध कब्जो को हटाना चाहिए । उन्होंने इस अभियान का जमकर विरोध किया ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आयेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का बुलडोजर केवल गरीबो के घरो पर ही चल रहा है। कहा कि सहसपुर व विकासनगर विधान सभा के कई गांवों मे सरकार ने गरीबो के आशियाने छीन कर उनके बच्चो को बेघर कर दिया है। कहा कि सरकार जिन लोगों के घरों को तोड़ रही है , उनके विस्थापन के लिए सरकार क्या करने जा रही है, इसे उजागर करे । उन्होंने कहा कि गरीबो को छतों को उजाड़ने से पहले सरकारी अवैध कब्जो को हटाना चाहिए । श्री शर्मा ने कहा किस हम इस अभियान का जमकर विरोध करेंगे । यदि यह कदम वापस न लिया गया, तो आन्दोलन चलाया जायेगा।