Uncategorized
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सहसपुर में किया पथ संचलन
राम नवमी के अवसर पर रहा अकर्षण का केन्द्र

संवाददाता, पछवादून मीडिया । राम नवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सहसपुर में पथ संचलन किया । पथ संचलन के दौरान स्वंय सेवक श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज से चलकर मुख्य बाजार से होते हुए पौधाई पुल तक गये, इसके बाद पथ संचलन का समापन पुनः इण्टर कालेज मे हुआ ।
इस अवसर पर सहदेव सिंह पुंडीर विधायक सहसपुर, मीता सिंह जिला अध्यक्ष, पंकज महावर, सिद्दार्थ तोमर मण्डल अध्यक्ष सहसपुर, संदीप अंतिल, सुखदेव फर्स्वाण मंडल अध्यक्ष सुद्धोवाला, यशपाल नेगी , रवि जी , नवीन रावत नवीन ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी व कोटद्वार प्रभारी आदि मौजूद रहे ।