गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
विकासनगर थाना क्षेत्र की है घटना, मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद, उपचार के दौरान अभियुक्त के पड़ोसी की हो गई थी मृत्यु

संवाददाता, पछवादून मीडिया । मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद मे एक युवक नें अपने ही पड़ोसी का सिर पटक कर व डण्डे से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया । उपचार के दौरान युवक की मृत्यू हो गयी । तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। आज मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
दिनांक -05/04/2025 को लक्ष्मी पत्नी रोहित निवासी लोअर नेहरु ग्राम, थाना रायपुर, जनपद देहरादून के द्वारा थाना विकासनगर पर सूचना दी कि दोपहर को उनके पिता देवीदीन पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी गुडरिच थाना विकासनग उम्र 58 वर्ष एवं संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर उम्र 44 वर्ष, जो दोनों महेश कुमार निवासी गुडरिच के मकान में किराये में रहते है, साथ में खा-पी रहे थे। इस दौरान दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर संदीप द्वारा उनके पिता देवीदीन का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उनके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आयी। पडोसियों द्वारा उनके पिता को उपचार हेतु सी0एच0सी0 विकासनगर ले जाया गया, जंहा पर दौराने उपचार उनकी मृत्यु हो गयी।
शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -105 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 06/04/2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को मेला ग्राउण्ड बाडवाला से गिरफ्तार किया गया।
घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी मो0सा0 मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी, जिसको लेकर घटना के दिन दोनो के बीच बहस हो गयी थी तथा मृतक द्वारा अभियुक्त के साथ गाली गलौच करने पर अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया।
नाम/पता अभियुक्त संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर, विकासनगर, देहरादून, उम्र – 44 वर्ष बरामद माल – घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा
पुलिस टीम 1- व0उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, कोतवाली विकासनगर 2– उ0नि0 राजेन्द्र पंवार 3– कानि0 लोकेन्द्र सिंह 4– कानि0 नवीन कोहली