
संवाददाता, पछवादून मीडिया । उतराखण्ड में फिर सें एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विकासनगर सें पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा पिकअप वाहन डामटा के पास गहरी खाई में गिर गया । हादसे में जीवनगढ़, विकासनगर निवासी तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस व SDRF की टीम ने कड़ मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला ।
घटना क्रम के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी जिले के थाना पुरोला मे मध्य डामटा के पास एक पिकअप वाहन संख्या HP17G0319 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने में रेस्क्यू हेतू पुलिस व SDRF की संयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी । बचाव दल ने काफी मशक्कत के बाद तीनो शवों को खाई से बाहर निकाला
मृतकों में नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, तथा अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार, हाल निवास जीवनगढ़ शामिल है।