अधिवक्ता संजय गुप्ता के साथ चेंबर में घुसकर मारपीट
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता, पछवादून मीडिया । पछवादून बार एसोसिएशन अनुशासन समिति के संजय गुप्ता, (अधिवकता) के साथ उनके चेंबर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी कान्ताकुंज एटनबाग हरबर्टपुर थाना विकासनगर ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर के समय सचिन डोगरा व उसकी पत्नी शिवानी निवासीगण बरोटीवाला विकासनगर ने उनके तहसील विकासनगर स्थित चैम्बर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दर्ज कराई। शिकायतकर्ता की तहरीर की आधार पर थाना विकासनगर में विपक्षीगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0-120/2025 धारा-351(3)/117(2)BNS बनाम सचिन डोगरा आदि अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही शिकायतकर्ता प्रेम सिंह पुत्र स्व0 ध्यान सिंह निवासी लांघा थाना विकासनगर ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि विपक्षी सचिन डोगरा उपरोक्त द्वारा शिकायतकर्ता का तहसील विकासनगर में गतिमान वाद में समझौता कराने के एवज में विपक्षी सचिन डोगरा द्वारा 250000 रुपये की मांग करना तथा शिकायतकर्ता द्वारा विपक्षी द्वारा मांगी गई रकम देने से असमर्थता दिखाने पर विपक्षी सचिन डोगरा द्वारा शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच /अभद्रता करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दर्ज कराई।शिकायतकर्ता की तहरीर की आधार पर थाना विकासनगर में विपक्षी के विरुद्ध मु0अ0सं0-121/2025 धारा – 351(3)/352 BNS बनाम सचिन डोगरा अभियोग पंजीकृत किया गया। विपक्षी शिकायतकर्ता प्रेम सिंह उपरोक्त का दामाद है।
विपक्षी सचिन डोगरा को अंतर्गत धारा-170 BNSS में गिरफ्तार किया गया। जिसे कल मा0न्याया0 परगना मजिस्ट्रेट विकासनग के समक्ष पेश किया जायेगा।
विपक्षी के विरुद्ध स्वयं को अधिवक्ता बताकर कूट रचना किए जाने की भी शिकायत प्राप्त हुई है ।जिसमें जांच की जा रही है।