सहसपुर पुलिस ने चलाया अभियान, दर्जनों वाहनो का चालान, कई सीज, वसूला जुर्मना

संवाददाता, पछवादून मीडिया । बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना सहसपुर पुलिस ने किये 32 उल्लंघन कर्ताओ के चालान, 06 वाहन सीज (बस/ ई रिक्शा), 06 चालान मा0 न्यायालय एवं 20 उल्लंघन कर्ता चालकों से वसूला गया ₹16000/- संयोजन शुल्क वसूला
बुधवार को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत थाना सहसपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अभियान चलाकर ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने आदि वाहनों को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान त्रुटि पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर *32 उल्लंघन कर्ता चालकों के वाहनों के चालान किए गए जिनमें 06 बस/ ई रिक्शा को सीज किया गया, 06 वाहन के चालान माननीय न्यायालय तथा 20 वाहनों से 16000 रुपए संयोजन शुल्क धनराशि वसूली गई तथा 02 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी जा रही है।*