गोंकशी के विरोध में विकासनगर बन्द- पुलिस ने पकड़े छः गौहत्यारे
बुधवार को मिले थे डाकपत्थर में गोवंश अवशेष

सवाददाता, पछवादून मीडिया । बुधवार को डाकपत्थर में मिले गोवंश के अवशेष सें हिन्दूवादी संगठनो में आक्रोश उत्पपन्न हो गया । विभिन्न संगठनों के द्वारा बुधवार रात में ही विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया, तथा गौहत्यारो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की ।
आज (बृहस्पतिवार) अपनी मांगो के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों के आहवान पर विकासनगर बाजार पूर्ण रूप सें बन्द रहा । बाजार बन्द करवाने के साथ ही विभिन्न संगठनों व व्यापारियों ने गौहत्यारों को गिरफ्तार करने को मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया।
उधर विकासनगर थाना पुलिस ने छः गौहत्यारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज निकट कूडा घाटी यमुनानदी के किनारे विकासनगर से घटना में सलिंप्त 06 अभियुक्तों 01: अब्दुल रहमान पुत्र इरफान 02: शहबान पुत्र इरफान 03: राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर 04: शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ 05- आशिक पुत्र सलीम तथा 06-सुलेमान पुत्र वाहिद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड, 02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद किये गए।
घटना के सम्बन्ध पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे यमुना नदी के किनारे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें जगंल में ले जाकर उनका अवैध कटान कर उनका मांस बेच देते हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पूर्व डाकपत्थर बैराज के पास से एक बछड़े को पकड़कर नदी किनारे ले जाकर उसे काटने तथा उसका सिर वही छोडकर भाग जाने की घटना को स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस तथा गौकशी के कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अब्दुल रहमान पुत्र इरफान निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
2- शहबान पुत्र इरफान निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र – 20 वर्ष।
3- राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र- 40 वर्ष।
4- शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
5- आशिक पुत्र सलीम निवासी कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष
6- सुलेमान पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र- 55 वर्ष