
संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना क्षेत्र विकासनगर में एक नाबालिग युवती के साथ छेडछाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को एक नाबालिग युवती उम्र 16 वर्ष द्वारा थाना विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक -12/04/2025 को शाम के वक्त मामचन्द निवासी सोनिया बस्ती हरबर्टपुर विकासनगर द्वारा शिकायतकर्ता के साथ छेडछाड की गयी। नाबालिग की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में विपक्षी के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 74 BNS व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीडिता के धारा 180 BNSS के अन्तर्गत बयान दर्ज किये गये हैं। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है