
अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । सहसपुर स्थित टीचर्स कॉलोनी में नव निर्मित श्री खाटू श्याम बाबा मन्दिर में होली उत्सव बड़ी ही धूमधाम सें मनाया गया। बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचे, भक्ति रस में डूबे भक्तों ने जी भरकर रंग-गुलाल उडाया । तथा आतिशबाजी की । बाबा के श्रृंगार ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया ।
सहसपुर टीचर्स कॉलोनी में बाबा खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना की गयी। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आज बाबा के मंदिर में होली मिलन कायक्रम आयोजित किया गया । श्याम भक्तो ने जमकर रंग-गुलाल उडाया । बाबा के भजनो पर जम कर झूमे । इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव विकेश गर्ग, पुजरी पण्डित नितिन भार्गव के अलावा सिद्धार्थ शर्मा, मन्जू पुण्डीर, पायल शर्मा, सुनीता चौहान, ज्याति, शोभा चौहान, शशी बाला शर्मा, संध्या, अनिल दूबे, कु मन्नत आदि मौजूद थे ।