विधायक पुण्डीर ने बांटे आर्थिक सहायता के चेक- भद्राज मंदिर के क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण का किया शुभारंभ

संवाददाता, पछवादून मीडिया । शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने कैम्प कार्यालय सुद्धोवाला में जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। इस दौरान विधायक पुंडीर ने बताया कि उनका उद्देश्य हमेशा जनसेवा करना और समाज के प्रत्येक वर्ग को सहायता पहुंचाना रहा है।
शनिवार को ही विधायक श्री पुंडीर ने ग्राम पंचायत शाहपुर कल्याणपुर में स्थित भद्रराज मन्दिर मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण कार्य का पूजार्चना कर शुभारंभ किया। इस निर्माण कार्य में इण्टरलॉकिंग टाईल का उपयोग किया जाएगा, जिससे मार्ग को और भी मजबूत और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
विधायक पुंडीर ने बताया कि यह निर्माण कार्य राज्य योजना के तहत स्वीकृत किया गया है और इसकी कुल लागत लगभग ₹33.27 लाख होगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को क्षेत्रवासियों के लिए एक अहम कदम बताते हुए सभी को बधाई दी।
इस दौरान दयानंद जोशी, सुरेश उनियाल, रवि कश्यप, मातबर सिंह बिष्ट आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।