विकासनगर-बिना पंजीकरण के चल रहे पाँच और मदरसे सील
प्रशासन की कार्रवाई सें मचा हड़कंप

संवाददाता, पछवादून मीडिया । पछवादून में बिना मान्यता के संचालित हो रहें अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रशासन की कार्यवाही जारी है। आज प्रशासन ने विकासनगर में बिना मान्यता के चल रहें पांच मदरसों को सील कर दिया है। इससे पहले शनिवार को भी प्रशासन नें चार मदरसो को सील कर दिया था ।
पछवादून ही नही पूरे उत्तराखण्ड सें अवैध रूप से मदरसों का संचालन किया जा रहा है। कुछ मदरसे तो लोगो ने घरों के अन्दर ही संचालित कर रखे है। ऐसे मदरसों के विरुध उत्तराखण्ड शासन नें कडा रुख अपना लिया है। अवैध रूप सें संचालित मदरसों के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शनिवार को विकास नगर में बिना मान्यता के चल रहें चार मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया हैं । आज सोमवार को भी कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने विकासनगर क्षेत्र के पांच मदरसो को सील किया है।
उधर मदरसा संचालको ने प्रशासन पर एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार को कार्यवाही करने से पहले नोटिस जारी करना चाहिए था । उधर उप जिला अधिकारी विकास नगर का कहना है कि यह कार्य वही लगातार जारी रहेगी ।